आर्थिक तंगी से परेशान होकर दो लड़कियों ने फांसी लगा ली
ट्यूशन पढ़ा कर करती थी गुजारा , काम था बंद
आर्थिक तंगी से जूझ रही दो लड़कियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी कमाई का एकमात्र जरिया ट्यूशन था। कोरोना की वजह से क्लासेज बंद होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। ऐरोली सेक्टर-10 स्थित सागर दर्शन सोसायटी के फ्लैट में सोमवार शाम को उनके शव मिले।
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी पंथारी (33) और स्नेहा पंथारी (26) ने शुक्रवार से ही दरवाजा नहीं खोला था। सोमवार शाम को जब उनके घर से दुर्गंध आई, तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने स्थानीय नगरसेवक को इसकी सूचना दी। नगरसेवक ने रबाले पुलिस को जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर देखा, तो लक्ष्मी का शव हॉल और स्नेहा का शव किचन में लटका हुआ था।
लक्ष्मी और स्नेहा के पिता का निधन काफी वर्ष पहले हो गया था। उनकी मां ने भी पति के न रहने पर 10 वर्ष पहले आत्महत्या कर ली थी। दोनों बहनें अकेली थीं और छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर जीवनयापन करती थीं।
सोसायटी के लोगों का कहना है कि दोनों बहनों का सोसायटी में किसी से संपर्क नहीं था, न हे कहीं ज्यादा आती-जाती थीं। पिछले कुछ समय से ट्यूशन बंद होने के कारण वे आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। इसी वजह से उनके आत्महत्या करने का संदेह जताया जा रहा है।