कोल्हापूर जिले के माले मुडशिंगी गाव से दो लोग गिरफ़तार घर मे बना रहे थें बॉम्ब…
कोल्हापुर – संवादाता
कोल्हापुर पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करते हुए 2 लोगो को गिरफ्तार किया है जो घर मे ही बॉम्ब बना रहे थे । यह घटना कोल्हपुर के मामले मुडसिंगी गाव की है , आरोपियों के पास से 69 बॉम्ब के साथ 7 हजार रुपए भी बरामद किया गया ।
पुलिस ने जांच करते हुए विलास जाधव और आनंद जाधव को हिरासात मे लिया है । जांच में पता चला कि यह शिकार के लिए इस्तिमाल करने के लिए बॉम्ब बना रहे थे और पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू है।