उद्धव गुट के नेता कृष्णा हेगड़े शामिल हुए शिंदे गुट में ..
उद्धव सेना को लगा एक और झटका ..
उद्धव सेना और शिंदे गुट के बीच का संघर्ष खत्म होता नजर नही आ रहा है जहाँ उद्धव ठाकरे की सेना लगातार शिंदे सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है तो वही दूसरी तरफ शिंदे गुट लागातार उद्धव गुट को झटके पर झटके देता हुआ नजर आ रहा है , शिंदे गुट में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार शुरू है।
उद्धव ठाकरे गुट को लगा एक बड़ा झटका, पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े ने एकनाथ शिंदे गुट का दामन थामा, अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाला साहेबांची की शिवसेना में शामिल हुए कृष्णा हेगडे, हेगड़े को बाला साहेबांची शिवसेना में उपनेता पद और प्रवक्ता पद की दी जिम्मेदारी दी गई है।
कृषणा हेगड़े कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे है उसके बाद उन्होंने पार्टी की आपसी रंजिश में कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे ।