उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के चुनाव के लिए भरा नामांकन
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
विधान परिषद के चुनाव के लिए महाविकस आघाड़ी ने अपने 5 उमीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है शिवसेना के 2 , एनसीपी 2 और कांग्रेस 1 उमीदवार को चुनाव में उतारेगी , शिवसेना की तरफ से सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना नामानकन आज भर दिया इस दौरान महाविकास आघाड़ी के सभी बड़े नेता मौजूद थे , उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ पहुचे विधान भवन और अपना नामानकंन भरा।
शिवसेना नेता नीलम गोहरे ने भी अपना नामानकन पत्र भरा , इससे पहले बीजेपी के 4 उमीदावरो ने भी नामानकं भरा है। एनसीपी ने अपने 2 उमीदवारों के नामो की घोषणा की , सतारा के शशिकांत शिंदे और अकोला के अमोल मिटकरी जो एनसीपी के उमीदवार है और कांग्रेस की तरफ से राजेश राठौड़ है।
विधानपरिषद का यह चुनाव बिनविरोध होगा क्यूं की 9 सीटों के लिए 9 उमीदावरो ने अब तक अपना नामानकन भरा है।
काॅंग्रेस १ एक ही जगह पर उतारेगी उमीदवार
महाविकास आघाडी ५ जगह लड़ेगी और बीजेपी ४ जगह पर चुनाव लड़ेगी।