नागपुर – तृप्ति निंबुलकर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कॅरोना को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक की और नागपुर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नागरिकों को घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी। इस अवसर पर सांसद विकास महात्मा, शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, मेयर संदीप जोशी, विधायक अनिल सोले, गिरीश व्यास, मोहन मेट, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे उपस्थित थे।