गर्लफ्रैंड के शादी करने से मना किया तो युवक ने ट्वीटर पर सुसाइड करने का सेंकेट दिया
मुँबई पुलिस ने युवक को बचाया
मुँबई में एक 30 वर्षीय केरल डिप्लोमा छात्र ने ट्विटर के जरिए खुदकुशी करने का ट्वीट किया,
उसके यह कदम उठाने से पहले ही मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया की मदद से शख्स को बचा लिया।
साइबर सेल को ट्वीटर के मध्य से पुलिस को जानकारी मिली कि मानसिक तनाव से ग्रसित एक युवक ट्विटर पर आत्महत्या करने की बात कर रहा है,शनिवार की सुबह एक पत्रकार ने इसकी जानकारी व्हाट्सअप के मध्य से साइबर पुलिस को दी,जानकरी मिलने के बाद साइबर सेल के अधिकारी इस युवक की तलाश में जुट गई।
जांच में पुलिस ने पाया कि युवक दादर के अरोमा नामक होटल में है, साइबर सेल के अधिकारी संजय गोविलकर होटल पहुच होटल के रूम की डुप्लीकेट चाबी की मदत से कमरा खोल उस युवक को आत्महत्या करने से बचाया,पुलिस अधिकारी जब होटल के कमरे में पहुचे तो उसके हाथ मे चाकू पाया।
युवक ने पुलिस को बताया कि वो एक लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करने वाला था लेकिन लकड़ी ने किसी कारण लकड़े से शादी करने से मना कर दिया,इसलिए युवक अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि इस युवक ने शुक्रवार को होटल में आया था, मानसिक इलाज के लिए युवक को हॉस्पिटल भेजा गया जहां उसकी मेडिकल काउंसिलिंग की गई।