बिना मास्क के टिकटॉक बना कर लोकडाउन का उलंघन करने वाले पुलिस हिरासत में
मुंबई – संवादाता
सरकार की तरफ से लागातर आव्हान किया जा रहा है कि सोसल मिडीया का गलत इस्तिमाल नही किया जाय इसके बावजूद अब भी कुछ लोग इसका उलंघन कर रहे है ऐसे ही दो टिक टॉक बनाने वाले के खिलाफ पुलिस ने कारवाई करते हुए उन्हें अपनी हिरासत में लिया।
पुलिस ने जिन्हें हिरासत में लिया है उंन्होने एक टिक टैक पर वीडियो बनाया था जिसमे वो यह कह रहे है कि ” ये सेलिब्रिटी है इनको पुलिस नही मारती ” इस वीडयो को बनाते हुए उंन्होने मास्क तक नही पहने हुये थे । इसी के चलते मुंबई के शिवाजी नगर पुलिस ने इन दोनो को धारा 188 यानी लोकडाउन का उलघन करने के मामले मे गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी मे अब ये दोनो ने एक वीडयो बना कर माफी मांग रहे है और लोगो से आव्हान कर रहे है कि लोकडाउन का उलंघन नही करे और मास्क पहने लोगो से सोसल डिस्टेन्स बना कर रखे।