शराब विक्रेता ने पहले ग्राहक का स्वागत फूल माला से किया
बेलगांव – संवादता
कहते है ना अतिति एक भगवान होता है उसका स्वागत दिल से करे , ऐसा ही नजारा बेलगांव में देखने मिला जब शराब की दुकान शुरू हुई और विक्रेता ने उसका स्वागत माला पहना कर किया।
महाराष्ट्र सरकार ने जोन के अनुसार नियम बनाया है उसी ज अनुसार शराब की दुकानें भी 4 मई से खुलेगी उस तरह का निर्णय लिया गया जिसे देखते हुए दुकान खुलने से पहले ही शराब की दुकानों के बाहर लोगो की काफी भीड़ दिखने लगी है। बेलगांव में एक शराब विक्रेता ने अपने पहले ग्राहक का फूलमाला पहना कर उसका स्वागत किया।
बेलगांव में सुबह दुकान खुलते ही पहले ग्राहक को देवो भव कह कर उसका स्वागत किया गया , देर रात से ही शराब लेने के लिए लाइन लगा कर रखा था , सोसल डिस्टन्स रखने के लिए लोगो ने अपनी थैली रख कर नंबर लगाया था और दुकान खुलते ही अपने आने नंबर से दुकान के सामने खड़े हो गए। यह पहली बार हुआ है कि लोग शराब के लिए रात से लाइन लगा कर खड़े है।
गृहमंत्रालय ने 17 मई तक लोकडाउन बढ़ाया है इस दौरान ग्रीन और ऑरेंज जोन में कई सहूलियत दी है , बाजार में , मॉल को छोड़ जो स्वतंत्र दुकान है उसे खुला रखने में छूट दी है , 6 फुट का अंतर रख कर सभी ग्राहकों को रहने को कहा गया है , कंटेंनमेंट जोन में शराब विक्री पर पाबंदी है।