गहना खरीदी के बहाने दुकानदारों को झांसा देकर चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार,
लाइव तश्वीर सीसीटीवी में हुई कैद ।
मुंबई:संवाददाता
मुंबई में एक ऐसी महिला चोर गैंग सक्रिय है, जो ज्वेलर्स की दुकान में गहना खरीदी करने के बहाने जाती हैं, और दुकानदार को ज्वेलरी खरीदी का झांसा देकर चोरी कर फरार हो जाती है।सोमवार की सुबह 10 बजकर 5 मिनट के करीब कांदिवली पश्चिम में स्थित मंगल मूर्ति ज्वेलर्स की दुकान में एक एक करके तीन महिला ज्वेलरी खरीदी करने के बहाने से गईं,
उनमें से एक महिला ज्वेलरी वाले से पहले नाक का गहना दिखाने के लिए बोली, फिर पायल दिखाने के लिए बोली और जैसे ही दुकानदार एक पायल का वजन करने के लिए गया, वैसे ही एक महिला पायल चोरी कर साड़ी में छुपा ली,और दुकान से बिना ज्वेलरी की खरीदी किये चली गयी।
कुछ देर बाद जब दुकानदार को पायल नही मिला ,तब उसने सीसीटीवी चेक किया जिसमें महिला की लाइव चोरी कैद हो गयी थी।फ़िलहाल घटना के बाद कांदिवली पुलिस की टीम ने इसी गैंग की दो महिला चोर को एक दूसरे ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला अभी भी फरार बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह महिलाएं नासिक से मुम्बई आती है, और ज्वेलरी खरीदी के बहाने दुकानदारों को झांसा देकर चोरी कर फरार हो जाती है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इन महिलाओं ने इस तरह की चोरी की और भी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है।
मुम्बई समेत आस पास के दूसरे पोलिस स्टेशनों में भी इन महिला चोर गैंग के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं । यह टोली कई जगह ऐसे ही चोरी की वारदात को अंजाम दे चूकी है ।पकड़ी गयी महिला चोर का नाम सुगंधा बाई मकाले-60, उषा बाई मकाले-58 वर्ष है। इस चोर गैंग में सभी महिलाएं एजेड हैं,और तीसरी महिला चोर की तलाश जारी है ।