मुंबई से पलायन कर रहे है मजदूर अपने घरों की तरफ
लॉक डाउन का डर सताने लगा है मजदूरों को
रेलवे प्रशासन स्टेशन पर भीड़ को रोकने के लिये कर रही है उपाय योजना।
मुंबई:संवाददाता
मुंबई से दूसरे राज्यो में जाने वाले मजदूरों की संख्या में इजाफा होने लगा है , मज़दूरो को यह डर सताने लगा है कि लॉकडाउन हुआ है तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा। उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखंड और बंगाल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है।
मजदूरों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना का कहर बढ़ रहा है उसे देखते हुए हो सकता है कि सतीति और खराब हो जाए और काम करना मुश्किल जाए इससे पहले आपने घरों की तरफ निकल जाते है और कुछ मजदूरों का कहना था कि उनके मालिक ने कहा कि काम नही हॉ अपने घर चले जाव।
प्लेटफार्म पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने फैसला लिया है कि कुर्ला टर्मिनस,कल्याण, ठाणे, दादर,पनवेल, सीएसटी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद कर दिया जाएगा ताकि यात्रियों के अलावा कोई और नही हो स्टेशन पर।
लंबी दूरी की गाड़ियों में अचानक बढ़ती भीड़ की एक वजह यूपी का पंचायत चुनाव भी बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चार चरणों में पंचायत चुनाव है। बड़ी संख्या में लोग अपने प्रत्याशियों को वोट देने गांव रवाना होना चाहते हैं। यही वजह है कि यूपी बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है।