‘वार’ फ़िल्म का पहला सॉंग रिलीज हुआ ‘घुंगरू’
रितिक रोशन और वानी कपूर पर फिल्माया गया सॉंग
मुंबई – संवादाता
यस राज फ़िल्म की एक्शन से भरी फ़िल्म ‘वार’ का पहला गाना ‘घुंगरू’ रिलीज किया गया। इस गाने पर रितिक और वाणी ने जाम कर डांस किया जो दर्शकों केआ दिल छू लेगी। ऋतिक के साथ वाणी ने भी अपन डांस से लोगो को दीवाना बना देंगीं।
घुंगरू गाने को कंपोज्ड किया है विशाल शेखर ने अर्जित सिंह और शिल्पा राव की आवाज़ है ।
इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ का जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा दर्शकों को , यह फ़िल्म यशराज के बैनर तले बन रहि है जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन रिलीज होगी और इसे हिंदी , तमिल और तेलगु भाषा मे रिलीज होगी।