आखिरकार आठ घंटो की सन्सनी के बाद पकडा गया तेदुआ ………………….
औरंगाबाद { अश्फाक शेख }
औरंगाबाद के सिडको एन वन इलाके में सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवाले तेंदुआ को आठ घंटो की फिल्मी सन्सनी के बाद महापालिका और फॉरेस्ट स्कॉड धरदबोचने मे कामयाब हुआ. सिडको इलाके कालामंदिर परिसर मे आज सुबह साडे छे बजे तें दुआ नजर आया था. मंदिर से सटे गार्डन में मॉर्निंग वॉक करनेवाले कूच लोगो को दिखा था. तब आसपास के इलाके में खलबली मची थी. दोपहर वो लोगो कि भीड वन विभाग के जाल से बचने एक खाली मकान मी जाकर छिप गया था आखिरकार बंदूक से उसपर नशे की गोलिया झाडी गई तबा जाकर उसपर काबू पाया जा सका .