CREDAI – MCHI ने दिया 3 करोड़ बाढ़ पीड़ितों के लिए
मुंबई – संवादाता
CREDAI – MCHI आया महाराष्ट्र के बाढ़ पीडितों के लिए आगे सीएम रिलीफ फंड में दिए 3 करोड़ रुपये दिए साथ ही कई टन राहत सामग्री भेजने के साथ 2 बाढ़ पीड़ित गाँव भी गोद भी लेगा , CREDAI – MCHI से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर के उन्हें सीएम फंड दिया।