मलाड के एवरशाइन इलाके में अवैध घरों पर हुई कारवाई
फुटपाथ पर झोपड़े बना कर रहने वालों पर बीएमसी ने की तोड़क कारवाई
स्थानिक लोगो को इन अवैध झोपड़ों से होती थी काफी दिक्कत

मुंबई: संवाददाता
मुंबई मलाड के एवरशाइन इलाके में फुटपाथ पर चलना लोगो का काफी मुश्किल हो गया था , फुटपाथ पर अवैध झोपड़े बना कर लोग रहने लगें थे जिसकी वजह से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ता था और इसके खामियाजा वहा रहने वाले स्थानिको को भुगतना पड़ता था।

फुटपाथ में अवैध झोपड़े की वजह से ट्रैफिक की समस्या के साथ साथ परिसर में गंदगी भी काफी फैलने लगी थी जिसकी वजह से वहां रहने वालों को काफी दिक्कतें हो रही थी जिसकी शिकायत लगातार वो स्थानिक प्रशासन से करते रहे है।
स्थानिको की शिकायत के बाद बीएमसी हरकत में आई और उसके द्वारा कारवाई की शुरुवात हुई और सभी अवैध झोपड़ों को तोड़कर वहा से हटाया गया।


अवेध झोपड़े हटने के बाद वहा रहने वालों ने राहत की सास ली है लेकिन यह झोपड़े तोड़ने के बाद कैच5 ही दिनों में फिर से बना लिया जाता है , अब देखना होगा कि बीएमसी द्वारा अब दोबारा अवैध झोपड़ों को बनने से रोका जाएगा या फिर एक बार फिर से फूटपाथ पर झोपड़े बना कर लोग रहना शुरू कर देंगे और चलने वाला फुटपाथ पर अवैध कब्जा होगा।