मुंबई – संवादाता
कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से लोकडाउन पूरे राज्य भर में है ऐसे में कई जगहों पर पुलिस और जनता के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिल रही है ऐसे में कुछ लोग सोसल मीडिया के जरिए इसे लेकर दुष्ट प्रचार कर रहे है ऐसे ही एक अप्पति जनक विडीयो बना कर टिक टॉक पर डालने वाले दो युवकों को काफी महंगा पड़ा है।
मुंबई की डोंगरी पुलिस ने दो टिक टॉक स्टार को गिरफ्तार किया है जो टिक टाक वीडियो एप्प पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किए थे और उसमे ये कह रहे थे कि दक्षिण मुंबई का डोंगरी इलाका अरबियो का है,,इसलिए श्यानपति सिर्फ श्यानोकी चलती है पुलिस वालो की नही,,पुलिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वीडियो अपलोड करने वाले दोनो लडको को डोंगरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस डॉक्टर यह सभी ऐसे मुश्किल घड़ी में अपनी जान की परवाह नही करते हुए दिन रात काम कर रही है ऐसे में महज कुछ प्रषिधी के लिए इस तरह का वीडयो बनाना ठीक नही है जो इनका मनोबल कम करे , बल्कि इको समर्थन देने की जरूरत है ताकि इस लड़ाई को जीता जा सके।