मुंबई – संवादाता
एनसीपी वरिष्ठ नेता छगन भुजबल इनकी जल्दही घर वापसी होगी ऐसी खबरें उठ रही हैं जिसबके बाद कुछ शिवसैनिक नाराज चल रहे है ,रविन्द्र तिवारी नाम के एक शिवसैनिक ने भुजबल के खिलाफ होर्डिंग्स मुंबई में लगाये है,इस होर्डिंग में बताया गया है कि छगन भुजबल को फिर से शिवसेना में प्रवेश नहीं देना चाहिए ,छगन भुजबल ने बालासाहेब ठाकरे को जो तकलीफ दी है वो अबतक शिवसैनिक नहीं भूले है,इस पोस्टर से पता चल रहा है कि अगर भुजबल शिवसेना में आते है तो उन्हें शिवसैनिको की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है ,यह होर्डिंग्स ठाकरे के घर के बाहर कलानगर,शिवसेना भवन,सी लिंक ,घाटकोपर और विक्रोली में लगाये गए है