एनसीपीके 3 और कांग्रेस के 1 विधायकों ने दिया इस्तीफा विधानसभा की सदस्यता से।
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र में लगातार कांग्रेस-एनसीपी के विधायकों का इस्तीफा देने का सिलसिला थम ही नही रहा है , एनसीपी के 3 और कांग्रेस के एक विधायक ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया
बीजेपी मंत्री गिरीश महाजन के साथ विधानभवन पहुच कर सौपा इस्तीफा।
कांग्रेस के कालिदास कोलंबकर , एनसीपी के शिवेंद्रराजे भोसले , एनसीपी वैभव पिचढ़ , संदीप नाइक ने दिया इस्तीफा।
31 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बीजेपी में होंगें शामिल