एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सावरकर का भारतरत्न देने पर जताई आपत्ति…
औरंगाबाद (अशफाक शेख़ )
एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सावरकर को भारत रत्न देने पर आपत्ति जताई है असदुद्दीन ओवैसी ने कहा के हम सावरकर को भारत रत्न देने के विरोध में इसलिए है की महात्मा गांधी की हत्त्या के बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया कमिशन बनाया था. उस के तहत जांच में सावरकर महात्मा गांधी की हत्त्या मामले में साजिश कर्ता है।
जबकि एक इंक्वायरी कमीशन के तहत एक रिपोर्ट बनी हुई है और उस कमिशन में नाम आ रहा है तो आप फिर फादर ऑफ द नेशन की हत्त्या के साजिश कर्ता को कैसा भारत रत्न दे सकते हैं।
यह बात सही है कि सावरकर ने पहले तू नेशन थेरी निकाली है फिर बाद मे मोहम्मद अली जिन्नाह ने शुरु किए है।
हिंदू माह महासभा और मुस्लिम लीग ने क्विट इंडिया मोमेंट्स में साथ नहीं दिए और दोनों ही सरकार में साथ थे।
असदुद्दीन ओवेसी ने कहा कि अगर भारत रत्न देना है तो आप सुखदेव,अशफाक उल्ला खान,भगत सिंह, अल्लामा फजले खैर आबादी को दीजिये।जो मालटा की जेल में थे और तकलीफें बर्दाश की है उन्हें भारत रत्न दीजिए।
बीजेपी हर चीज पर अपनी ऑडियो लॉजी लादना चाहती है तो देश का क्या होगा।