कांग्रेस का फ्लैग मार्च अगस्त क्रांति मैदान से गिरगाव चौपाटी तक
मुंबई – संवादाता
कांग्रेस स्थापना दिन के अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताव और नेताओं की भीड़ मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में देखने मिली। महराष्ट्र के सभी कांग्रेस नेता मौजूद थे , महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी मालिका अर्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोरात की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ।
मलिका अर्जुन खड़गे ने कहा कि स्थापना दिन के अवसर पर लोगो को एकता का सन्देश दे रहे है साथ ही देश की मौजूदा हालात जिस तरह से बने है उसके अनुसार बीजेपी सरकार विफल हुई है।