कांग्रेस पार्षद विठ्ठल लोकरे और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सुनंदा ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
मुंबई – संवादाता
कांग्रेस मानखुर्द में कांग्रेस को लगा एक बड़ा झटका , वॉर्ड क्रमांक 141 के पार्षद विठ्ठल लोकरे और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सुनंदा विठ्ठल लोकरे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया। अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के सचिव और मुंबई काँग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवरा को अपना इस्तीफा सौपा।
विठ्ठल लोकरे का बयान
लोकप्रतिनिधि बन कर काम करते वक़्त हमेशा हमे जनता के बारे में सोचना पड़ता है , अपना बहुमूल्य वोट देकर हम पर विश्वाश दिखाती है जनता ऐसे में उनके भलाई के लिए कुछ निर्णय लेना पड़ता है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य, उत्तर मुुंबई काँग्रेस जिल्हाध्यक्ष और काँग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मेरे साथ मेरी पत्नी पूर्व पार्षद सुनंदा विठ्ठल लोकरे ने भी अपना इस्तीफा दौया है कांग्रेस पार्टी से , हमारी किसी से कोई शिकायत नही है यह निर्णय हमने हमारे पीछे खड़ी जनता के लिए लिया है , अब हमारे समर्थकों से चर्चा कर आगे की निर्णय लिया जाएगा।