भ्रष्टाचार करने वाली सरकार बदलेगी – नवाब मलिक
मुंबई – संवादाता
एनसीपी अपने सहयोगी पार्टी के साथ पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी , एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक का दावा है कि इस बार चुनाव में सत्ता बदलेगी और भरष्टाचार करने वालो को घर बैठना होगा , नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भर्स्ट मंत्रियों को सिर्फ क्लीन चिट देने का काम किया है उनके कई मंत्रियों पर भरस्टाचार का आरोप लग चुका है। महाराष्ट्र के जनता का विकास नही हुआ किसान परेशान है बेरोजगारी बढ़ी है इसे देखते हुए अब वोटों का बटवारा नही होगा और परिवर्तन होगा।
एनसीपी छोड़ कई बड़े नेता बीजेपी – शिवसेना में शामिल हुए है ऐसे में पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है इस पर नवाब मलिक का कहना है कि पार्टी को फर्क नही पड़ता वैसे भी यह हारने वाले थे उनकी जगह नय चेहरों को मौका दिया जाएगा और वो जीतेंगे।