राष्ट्रीय समाज पार्टी की मांग बीजेपी – शिवसेना गटबंधन में 54 सीटें दी जाए
जब कुछ किया नही तो राज ठाकरे को डरने की क्या जरूरत – महादेव जानकर
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारिख की घोषणा किसी भी वक्त चुनाव आयोग कर सकता है ऐसे में बीजेपी – शिवसेना गटबंधन में शामिल सहयोगी पार्टियों में हलचल शुरू है , राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने कहा कि एनडीए के हम घटक दल है , सभी सहयोगी पार्टी के नेताव की बैठक हुई इस बैठक में शिवसेना और बीजेपी के नेताव के सामने हमने अपनी मांग रखी है, हमे 54 सीटे दी जाए जहा जहा हमारी ताकत है। पिछले 5 सालों में हमारी ताकत बढ़ी है उसी के आधार पर हमने सीटे मांगी है।बीजेपी और शिवसेना में लगतार कांग्रेस-एनसीपी के विधायक शामिल हो रहे है इसका असर बीजेपी-सेना के सहयोगी पार्टीयो पर हो सकता है इस सवाल पर जानकर ने कहा कि सभी पार्टी को अपनी ताकत बढ़ाने का हक है शिवसेना औऱ बीजेपी में लोग शामिल हो रहे है उनकी ताकत बढ़ रही है जहाँ वो कमजोर थे और हमे यकीन है कि हम सब गटबंधन में चुनाव लड़ेंगे।
महादेव जानकर का बयान राज ठाकरे को ईडी द्वारा दी गई नोटिस पर
इडी एक स्वतंत्र बॉडी है , किसी भी बदले की भावना से सरकार काम नही करती है , जब कुछ किया नही तो फिर डरना क्या , इडी के सामने बिंदास जाना चाहिए , और यह जांच पहले से ही चल रही होगी , चिदंबरम की भी जांच पहले से चल रही थी अभी थोड़ी शुरू हुई है।