EOW ने एफआईआर दर्ज किया अजित पवार पर
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र स्टेट कोआपकरेटिव बैंक घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री एनसीपी नेता अजित पवार समेत 70 लोंगो पर मामला दर्ज
विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी की मुश्किलें बढी .I. 420, 506 409 465, 467 के तहत मामला दर्ज.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) को एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और 70 से अधिक लोगों के विरुद्ध महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले के मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था
कोर्ट ने ईओडब्लू को केस दर्ज करने के लिए पांच दिन का समय दिया था
इस घोटाले में 2007 से 2011 के बीच आरोपियों की मिलीभगत से बैंक को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप है .i.
आरोपियों में 34 जिलों के विभिन्न बैंक अधिकारी शामिल हैं.
ये नुकसान चीनी मिलों तथा कताई मिलों को ऋण देने और उनकी वसूली में अनियमितता के कारण हुआ.