अभिनेत्री सोनम कापूर अंधेरी के राजा की पूजा कर आशीर्वाद लिया।
मुंबई – संवादाता
अभिनेत्री सोनम कपूर ने अंधेरी के राजा भगवान गणेश की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया । अंधेरी के राजा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा माने जाते है।
सोनम ने इस दौरान बप्पा से प्राथना की उनके और उनके परिवार के लिय साथ अपने आने वाली फिल्मों को लेकर।