वरिष्ठ अभिनेता डॉ श्रीराम लागू का हुआ निधन
मुंबई – संवादाता
वरिष्ठ अभिनेता डॉ श्रीराम लागू का निधन हो गया है है श्रीराम लागू ने 92 साल कि उम्र में अपने पुणे के घर मे ली आखरी सांस ली। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है श्रीराम लागू।
आहट- एक अजब कहानी,मेरे साथ चल,हेरा फेरी,बुलेट, चलते चलते, बारूद,आज का यह घर,नया दौर,घरौंदा,इनकार,किनारा, फुल खिले है गुलशन गुलशन,देस परदेस,मुकद्दर का सिकंदर,देवता जैसी सैकड़ो हिंदी फिल्मों में काम किया डॉ श्रीराम लागू ने।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशरिया , सीएम उद्धव ठाकरे , विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस , मंत्री बाला साहेब थोरात और शरद पवार ने श्रीराम लागू के निधन को लेकर दुःख जताते हुए कहा कि यह फ़िल्म जगत के लिए एक बड़ी हानि है ।