तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भरा
मुंबई – संवादाता
मुंबई में हो रही लागातर बारिश की वजह से आमजीवन लड़खड़ाता नजर आने लगा है , देर रात से लगातार हो रही बरसात की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से आम इंसान को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है।
दादर , सायन , कुर्ला , मालाड , कांदिवली , दहिसर माहिम ऐसे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा और कई रहिवासि इलाको में भी पानी घरों में घुसा।