दूसरे दिन लागातर हो रही बरसात से रुकी मुंबई की लाइफलाइन
मुंबई – संवादाता
मुंबई और उसके आसपास के इलाके में लगातार बारिश शुरू है मौसम विभाग ने 24 घंटे की चेतावनी दी थी बरसात को लेकर , लगातार दूसरे दिन भी राज्य भर में बारिश शुरू है मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव हो चुका है , सांगली , सतारा , नदुरबार में तेज बारिश शुरू है ।
तेज बारिश की वजह से मुंबई सीएसटी से वाशी रेलवे सेवा बंद है , कल्याण और बदलापुर रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से अंबरनाथ स कर्जत की तरफ जाने वाली लोकल सेवा बंद है।
वसई विरार की तरफ बारिश की वजह से ट्रेन सेवा पर असर हुआ है तेज लाइन की गाड़ियां स्लो लाइन से जा रही है ।