बीजेपी के साथ होगा गटबंधन – उद्धव ठाकरे
मुंबई – संवादाता
मुंबई में शिवसेना नेताव और मंत्रियों की बैठक उद्धव ठाकरे ने ली इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई इस दौरान सभी को उद्धव ने इस बात से अवगत कराया कि बीजेपी – शिवसेना के बीच गटबंधन होगा।
उद्धव ठाकरे का बयान
गटबंधन को लेकर लोकसभा के दौरान हमारी चर्चा हो चुकी है विधानसभा चुनाव को लेकर , अमित शाह और मुख्यमंत्री के सामने उसी आधार पर होगी 2 दिनों में सभी को पता चल जाएगा हमारे बीच मे कोई मतभेद नही है.।
हमारा फार्मूला तय हुआ है मुख्यमंत्री हमारी भी यादी बना कर देंगे उस पर हम चर्चा करेंगें।
राम मंदिर को लेकर जो बयानबाजी करते है उनके लिए प्रधानमंत्री ने कहा हम नही करते हमारी भावना है , न्यायपालिका पर हमारा भरोसा है प्रधानमंत्री जी ने जो कहा सही कहा जल्द से जल्द फैसला आए यही हमारी भावना है।