बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल – नवभारतिय शिववाहतुक संघटन के द्वारा
मुंबई – संवादाता
भाजपा प्रणित नवभारतीय शिववाहतुक संघटन द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की पहल की गई , संघटन द्वारा युवकों को दो चक्का गाड़ी दी गई साथ ही उन्हें कमाने के लिए रोजगार का जरिया भी दिया गया , जरूरतमंदों को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी अरफ़ात द्वारा चाभी दी गई।
नवभारतीय शिववाहतुक संघटन के द्वारा बेरोजगार युवकों को बाइक के साथ पैसे कमाने का जरिया दिया गया इन युवकों को ऐमज़ॉन , स्विगी जैसी कंपोनियो में नोकरी लगाने का काम भी संघटन द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम नवभारतीय शिववाहतुक संघटन के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष फैज़ल अमीन द्वारा आयोजित किया गया था , इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष शरीफ देशमुख , सरचिटणीस विनय मोरे , मकबूल मुजावर , मदिना(आपा), सोहैल भाई , करीम और कई पदाधिकारी मौजूद थे।
हाजी अरफ़ात शेख का बयान
बेरोजगार युवकों को रोजगार की सुविधा दिलाना यह एक बड़ी पहल है यह आगे भी जारी रहेगा , इस मामले में राजनीति नही होनी चाहिए बल्कि जरूरतमंदो को उसका हक मिलना चाहिए , सरकार की तरफ से कई प्रयास किया जा रहा है और हम भी इसी तरह से लोगो के विकास के लिए काम करते रहेंगे।