हर्षवर्धन पाटिल ने कांग्रेस का हात छोड़ बीजेपी में हुए शामिल
कांग्रेस को एक और लगा बड़ा झटका
मुंबई – संवादाता
कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा झटका लगा है कांग्रेस के पूर्व मंत्री और तेजतर्रार नेता हर्षवर्धन पाटिल कांग्रेस का हात छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में आज गरवारे क्लब हाउस में हर्षवर्धन पाटील ने प्रवेश किया । हर्षवर्धन पाटिल ने कांग्रेस अलविदा कहकर बीजेपी में प्रवेश किया है। मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा की अभी और भी कई नेता है जो बीजेपी में प्रवेश करनेवाले है।
क्या कहा हर्षवर्धन पाटिल ने
कांग्रेस से बीजेपी में आये हर्षवर्धन पाटिल ने कहा की “मैने बीजेपी में किसी भी तरह की कोई चाहत के साथ प्रवेश नही किया है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देशहित में जो फैसले लिए है चाहे वह कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हो या फिर आवास योजना के तहत लोगो को घर देना, प्रधानमंत्री की कार्यपद्धति से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी में प्रवेश किया है”
आपको बता दे की अभी तक महाराष्ट्र में सीट के बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी में किसी तरह की कोई सहमति नहीं बनी है। लेकिन जिस तरह बीजेपी और शिवसेना में एक के बाद एक नेता आते जा रहे है उसे देखते हुए लग रहा है आनेवाले चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों ने अभी से ही ताकत झोक दी है।