आदित्य ठाकरे लड़ेंगे वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव
ठाकरे परिवार का पहला सदस्य चुनावी मैदान में
मुंबई – संवादाता
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है वर्ली विधानसभा सीट से अपनी उमीदवारी की घोषणा की , तीन अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की तैयारी। चुनाव लडऩे के लिए ठाकरे परिवार का पहले नेता मैदान में उतरा।
पार्टी के इतिहास में यह पहली बार होगा कि चुनाव में शिवसेना को ‘ठाकरे’ का चेहरा मिलेगा। ठाकरे परिवार से कोई भी चुनाव लड़ने वाले आदित्य ठाकरे पहले सदस्य बन गए हैं। इससे पहले बाल ठाकरे, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे किसी ने भी चुनाव नहीं लड़ा है। महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्तूबर है।
मुंबई में शिवसेना की विजय संकल्प समारोह में आदित्य के नाम का किया गया एलान समारोह में रश्मि ठाकरे , मनोहर जोशी , सेना नेता नीलम गोवहे, शिवसेना सांसद संजय राउत , सचिन अहीर , प्रियंका चतुर्वेदी सहित हजारो शिवसैनिक समारोह मे रहे मौजुद। आदित्य ठाकरे ने खुद किया ऐलान
आदित्य ने कहा ये निर्णय मेरे लिए नही है,अपने सपने को पूरे करने के लिए ये निर्णय नही है।ये निर्णय आम जनता के भले के लिये है ये जनादेश यात्रा के दौरान जनता का दिया गया आदेश है, जिसका मैं पालन कर रहा हूँ।