युवा महिला चेहरों को दी गई बीजेपी चित्रपट आघाड़ी में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
मुंबई – संवादाता
भाजपा चित्रपट आघाड़ी में लगातार नए युवा चेहरों को संधि दी जा रही है। संघटन को मजबूत करने और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संघटन से जोड़ने और उनके हक के लिए लड़ने के लिए संघटन युवाओं पर ज्यादा जोर दे रहा है । मुंबई में दो नए चेहरों को प्रधानता दी गई है तृप्ती निंबुलकर और नेहा आर. सिंह को , भाजपा कामगारी आघाड़ी के अध्यक्ष संजय केनेकर ने मुंबई बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी का मुंबई सचिव नियुक्त किया है।
संजय केनेकर का बयान
महिलाओं का एक बड़ा योगदान है समाज मे ऐसे में फ़िल्म इंडस्ट्री में भी काफी महिला है जो पुरषो के साथ कंधा से कंधा लगा कर प्रगति की राह पर चल रही है ऐसे में उनके विकास और समस्या को दूर करने के लिए संघटन हमेशा उनके साथ है और हमे यकीन है कि हमारे साथ जुड़कर तृप्ती निंबुलकर और नेहा आर. सिंह संघटन को और भी मजबूत करने का काम करेंगीं।
तृप्ति निंबुलकर का बयान
महिलाओं के हक की लड़ाई हमारी प्रथमिकता है , अक्सर ऐसा कई बार होता है कि महिलायें खुलकर अपनी परेशानी नही बता पाती है हम उनके लिए इस तरह का माहौल बनाएंगे की वो अपने हक के लिए बेहिचक सामने आए , युवाओं को जोड़ना उन सभी तक सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को पहुचाना इस पर जोर दिया जाएगा।
नेहा आर. सिंह का बयान
फ़िल्म इंडस्ट्री में रोजगार का किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे यह हमारी प्रथमिकता है , संघटन को मजबूत करना और उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।