बीजेपी ने ट्वीट के जरिए साधा शरद पवार पर निशाना …
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र बीजेपी ने एक ट्वीट करते हुए शरद पवार पर तंज कसा है जिसमें ईडी में शरद पवार के खिलाफ दर्ज एफआइआर का जिक्र ना करते हुए मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म का डायलॉग कार्टून के माध्यम से पोस्ट किया है जिसमें शरद पवार द्वारा एक भाषण का जिक्र है जिसमें उन्होंने कहा था उन्होंने अभी तक बहुत कुछ किया लेकिन कभी उन्हें जेल नहीं जाना पड़ा और दूसरी लाइन में लिखा है कि लाइफ में बहुत कुछ फर्स्ट टाइम होता है।
बीजेपी ने अपने ट्वीट पर क्या लिखा ?
राम्या .. साहेब बोल रहे है …’ में कितनी बार अच्छा और खराब काम किया है लेकिन जेल में कभी नही गया।’
‘यह जाने दो , यह मुन्ना भाई का डायलॉग सुनो …बोल रहे है ‘ बहूत कुछ लाइफ में फर्स्ट टाइम होता है.’