मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के नजदीक “अर्बरझिन रेस्टोरेंट एंड बार ” पर बीएमसी द्वारा कारवाई की गई और इस दौरान सभी से जुर्माना वसूला गया।
बुधवार रात करीब 1 बजे बीएमसी के ड़ी विभाग कार्यालय की तरफ से इस बार और रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गयी जिसमें 245 लोग बिना मास्क के पाए गए जिसे लेकर कारवाई की गयी है।
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिग का पालन न किये जाने को लेकर और सरकार आदेश का उल्लंघन किये जाने को लेकर एफआईआर भी दर्ज किया गया है।
इस बार और रेस्टोरेंट को फिलहाल बंद रखा गया है 245 लोग बिना मास्क पाए गए इनसे 19 हज़ार 400 रुपये का फाइन भी वसूला गया