कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने की मुलाकात सोनिया गांधी से।
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष बाळासाहेब थोरात ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनीयाजी गांधी से मुलाकात की दिल्ली के 10, जनपथ निवासस्थान पर , इस दौरान राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की साथ ही महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा के सूखे को लेकर जो स्तिति है उसकी जानकारी सोनिया गांधी को दी ।
इस दौरान काँग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणूगोपाल, कार्याध्यक्ष बसवराज पाटील, यशोमती ठाकूर, नितीन राऊत, मुजफ्फर हुसेन भी मौजूद थे।