धारावी में जरूरतमंदों को अनाज बाटा गया शिवसेना सांसद राहुल शेवाले के द्वारा
धारावी में नाका मजदूरों और घर काम करने वाली महिलाओं को शिवसेना की तरफ से मदद की गई।
मुंबई – संवादाता
लोकडाउन के हालात में रोजाना काम करने वाले मजदूरों को काम नही होने की वजह से उनको पैसे की काफी किल्लत हो रही है उनके पास खाने के लिए अनाज तक नही है , कुछ मजदूर ऐसे भी हौ जिनके पास इतने पैसे भी नही है कि वो अपने घर जा सके ना ही उनके पास कोई साधन है ऐसे में पूरी तरह से फस चुके है यह नाका मजदूर साथ ही यही हाल घर का काम करने वाली महिलाओं का भी है।
काम नही होने की भूखे रहने की नोबत ऐसे मजदूरों की हो चुकी है ऐसे में इनकी मदद के लिए शिवसेना के स्थानिक सांसद राहुल शेवाले ने हात बढ़ाया है , राहुल शेवाळे को इस बात की जानकरी मिली कि रोजाना काम कर के घर चलाने वाले मजदूर और घर का काम करने वाली महिलाओं को पैसे नही होने की वजह से जरूरत के समान तक नही खरीद पा रहे है इसकी जानकारी मिलते ही राहुल शेवाळे ने 100 लोगो के लिए अनाज और जरूरत की वस्तुओं का इंतिजाम कर उन तक पहुचाया।
इस काम मे सभी शिवसेना के नेताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया , उपविभागप्रमुख विठ्ठल पवार, शाखाप्रमुख सतीश कटके और खासदार शेवाळे की स्वीय सहाय्यक सोनू कानोजिया के हातो गेहू , तूर की दाल और जरूरत की वस्तु दी गई ताकि उनकी मदद हो सके ।
राहुल शेवाले ने कहा कि जैसे जैसे जानकरी मिलती जाएगी उसी के आधार पर मदद की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी सभी को एक साथ मिलकर इस संकट का सामना करना है ऐसे में सभी जरूरतमंदों की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है और इसमे सभी को अपना योगदान देना चाहिए ।