हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए भारत जैसे देश कही नही , हिन्दू दोस्त और मोदी जैसा नेता कही मिल नही सकता – शहनवाज हुसैन
मुंबई – संवादाता
बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए पूरा देश और सभी समाज उनके साथ खड़ा है और मुस्लिम समाज इसमे कही पीछे नही है रहेगा कोल्हापुर , सांगली , सतारा जैसे जिले में जिस तरह से प्रकृतिक विपदा आई उन्हें पूरी मदद दी जाएगी क्योंकि हिंदुस्तानी मुसलमानों के लिए भारत जैसे देश कही नही है जहां हिन्दू दोस्त है और मोदी जैसा नेता जो कही नही मिल सकता इस तरह का वक्तब्य पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने कहा। शहनवाज हुसै बांद्रा में मुस्लिम खटीक समाज सेवा संस्था के कार्यक्रम में शामिल हुए जहा मुस्लिम समाज को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।
जान की बाजी लगाकर लाखो लोगो की जिंदगी बचाने वाले वीर जवानों को मुस्लिम भाइयों की तरफ से अनोखी सलामी दी गई , मुस्लिम दही हंडी पथको ने दही हंडी की परत लगा कर संलामी दी , इस दौरान राज्य मुस्लिम खाटिक समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष और महाराष्ट्र अल्पसंख्याक आयोग के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 100 से ज्यादा प्लंम्बर , कडीया, पेंटर, सुतार को बाढ़ग्रस्त इलाको में लोगो की मदद के लिए भेजा।
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री आशिष शेलार की संकल्पना और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में नवभारतीय शिववाहतुक संघटन की तरफ मुफ्त ट्रक टेम्पों की सुविधा दी जाएगी जो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जो भी मदद करना चाहते है।
राज्य मुस्लिम खाटिक समाज सेवा संस्था के कार्यालय का उद्घाटन हुआ इस दौरान इरफान कुरेशी, नवभारतीय शिववाहतुक संघटन के कार्याध्यक्ष शरीफ देशमुख, सरचिटणीस विनय मोरे और इनके साथ हजारो मुस्लिम समाज का काम करनेवाले कार्यकर्ता भी मौजूद थे।