मीरा-भायंदर के फेरीवालों का गीता जैन को खुला समर्थन…
मुंबई- फिरोज खान
मीरा-भायंदर : मीरा-भायंदर में टिकट हासिल करने को लेकर बीजेपी के दो कद्दावर नेता नरेंद्र मेहता और गीता जैन के बीच तनातनी चल रही है।नरेंद्र मेहता मौजूदा यहां से विधायक हैं।मेहता भले ही अपने द्वारा किए गए कामों की अपने ही मुंह से सराहना कर रहे हो,लेकिन यहां के हजारों फेरीवाले मेहता से सख्त नाराज नजर आ रहे हैं।वजह इन सभी की रोजी-रोटी छीन जाना है।यहां के फेरीवालों का कहना है नरेंद्र मेहता ने स्टेशन के आस-पास ठेले लगाने पर सख्ती कर रखी है,नतीजतन उनके खाने के लाले पड़ गए हैं।ऐसी तंगहाली से तंग आकर फेरीवालों ने गीता जैन को अपना खुला समर्थन देने की घोषणा की है।
मेहता से नाराज फेरीवालों का कहना है कि अगर पार्टी गीता जैन को टिकट देती है तो वे खुलकर गीता जैन का समर्थन करेंगे।सेवन इलेवन को लेकर नरेंद्र मेहता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना,शिवसेना से मतभेद होना और हजारों की संख्या में फेरीवालों की नाराजगी, कहीं ना कहीं मेहता को मुश्किलें पैदा कर सकता है।