हल्दी कार्यक्रम में बैल नचा कर पैसे उड़ाने वालो के खिलाफ करवाई
दूल्हे और उसके पिता पर मामला दर्ज किया गया
कोविड 19 के नियमो का उलंघन और बिना इजाज़त कार्यक्रम करने का लगा आरोप
कल्याण-ठाणे-डोंबिवली में कोरोना का इतना बड़ा धमाका हुआ की लोगो को बेड या ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध हो पा रहे है । बावजूद इसके लोग मस्ती करते दिख रहे हैं। कल्याण में एक हल्दी के कार्यक्रम में एक बड़ा बैल नाचने के लिए लाया गया और उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उसके लिए इकट्ठा हुई।
कल्याण के पूर्व में चिचापाड़ा नामक एक गाँव है। प्रकाश म्हात्रे यहां के निवासी हैं। उनके पुत्र वैभव म्हात्रे हैं। वैभव का हल्दी का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए। लोगो की भीड़ इस कार्यक्रम में मौजूद थी। कुछ उत्साही लोगों ने भीड़ में बैल को ला दिया। यानी बैलों को हल्दी के कार्यक्रम में लाया और उसका डांस लोगों को दिखाया गया। लोगों ने भी बैल पर पैसा लुटाया। हल्दी में नोटों की बारिश हुई। लोगों के पास पैसा नहीं है, बड़ा सवाल यह है कि लोग जीवित कैसे रहें और म्हात्रे के इस कार्यक्रम कार्यक्रम में बैल पर पैसे बरसाए गए।
इस हल्दी के कुछ वीडियो वायरल हुए। तब यह सारा मामला सामने आया। प्रशासनिक व्यवस्था भी इस वीडियो के बाद जगी। वार्ड के अधिकारियों ने मामला दर्ज किया। दूल्हे और उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
विठलवाड़ी पुलिस दवात5 इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने धारा 188आईपीसी , सेक्शन 51 डिजास्टर मैनेजमेंट लेक्ट और सेक्सन 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । इस पूरे कार्यक्रम में 30 से 35 लोग मौजूद थे और इस कार्यक्रम के दौरान किसी ने भी मास्क नही पहना था और ना ही किसी तरह का सोशल डिस्टेंस रखा गया था।