मंगलबाई भागवत फाउंडेशन ने बढ़ाया बाढ़पीड़ितों के लिए मदद का हात
मुंबई – संवादाता
बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए मंगलबाई भागवत फाउंडेशन की तरफ से मदद का हात बढ़ाया गया । उनकी मदद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया छात्रों के लिए बैग , नोटबुक , कम्पास बॉक्स , पेन ,पानी की बोतल के साथ स्कूलों में इस्तिमाल होने वाली सामग्री भेजी गई । बाढ़पीड़ित छात्र लड़कियों के लिए सैनिटरी पैड भेजा गया।
इसी तरह अगर सभी लोग अपना हात बढ़ाते है तो कई हद तक लोगो की मुश्किलें कम हो सकती है।