मुंबई के डब्बों वालो ने किया बाढग़्रस्त लोगो की मदद करने का अव्हान
मुंबई – संवादाता
मुंबई के डब्बे वालो ने मुंबई के लोगो से अव्हान किया है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए । सांगली , कोल्हापुर जैसे इलाको में बाढ़ की वजह से हजारों लोग घर से बेघर हो गए है कई गांव पानी मे बह गए है, और मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिन और भी तेज बारिश होने की आशंका है. ऐसे में और भी गंभीर परिस्तिति उस इलाके की होने वाली है ऐसे में मुम्बईकरो को पूरी ताकत के साथ इन सभी के साथ खड़ा होना चाहिए ऐसा अव्हान मुंबई के डब्बे वालो ने की है।
मुंबई डब्बेवाले असोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए मुंबई के लोगो को सामने आना चाहिए वहा के लोगो को इस वक्त आर्थिक , अनाज , कपड़े , दवाइयां और पानी की जरूरत है ऐसे में हम मुम्बईकरो से अव्हान करते है कि आगे आकर उनकी मदद करे और जो भी मदद आप दे रहे है वो संबधित जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री सहायता निधि के जरिये करे।