एनसीपी विधायक भाष्कर जाधव शिवसेना में होंगें शामिल
वईद विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को सौपा अपना इस्तीफा।
मुंबई – संवादाता
एनसीपी विधायक और पूर्व मंत्री भास्कर जाधव अपना इस्तीफा देने के लिए औरंगाबाद पहुँचे, विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े के पास अपनी विधायकी का इस्तीफा देने के लिए पहुँचे औरंगाबाद शहर में शिवसेना के नेताओ ने किया जाधव का स्वागत मिलिंद नार्वेकर और अनिल परब और औरंगाबाद में भास्कर जाधव के साथ मौजूद थे।
एनसीपी के लिये यह एक बड़ा झटका है , भाष्कर जाधव एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रह चुके है कोंकण में भाष्कर जाधव की बड़ी पकड़ है ऐसे में चुनाव को कुछ ही वक्त बाकी है पार्टी छोड़ कर जाने से एनसीपी की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है।