मालाड विधनसभा – कांग्रेस के उमीदवार असलम शेख को चुनोती देंगें बीजेपी के रमेश सिंह ठाकुर …
मुंबई – संवादाता
मालाड विधानसभा क्षेत्र का चुनावी माहौल सबसे ज्यादा गर्म हो चुका है दो कांग्रेसी आमने सामने आ खड़े हुए है , बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस के कांदिवली के विधायक रमेश सिंह ठाकुर को मालाड विधान सभा क्षेत्र से अपना उमीदवार बनया है।
कांग्रेस के उमीदवार असलम शेख की अब सीधी लड़ाई रमेश सिंह ठाकुर के साथ नजर आ रही है , उतर भारतीय वोटर्स को अपनी और खिंचने के लिए रमेश सिंह ठाकुर को चुनाव में उतारा गया है तो वही मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा समर्थन असलम शेख को है साथ ही उत्तरभारतीयों में भी असलम की अच्छी पकड़ है कोहली समाज का भी बड़ा समर्थन असलम शेख के पीछे है ऐसे में दोनों के बीच काटे की टक्कर होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।