पनवेल में स्कूल की वेन में लगी आग
मुंबई – संवादाता
मुंबई से सटे इलाके पनवेल में एक बड़ी दुर्घटना टली जिसमे किसी के जान का नुकसान नही हुआ , सुबह करीब 6 बजे एक स्कूल की ओमिनी वैन में आग लग गई और इस घटना में वैन जलकर हुई पूरी तरह से खाक हो गई।
यह वेन पिक अप के लिए सुबह साढ़े 6 बजे जा रही थी उस वक्त बच्चे नही थे वैन में ,,ड्राइवर भी सुरक्षित बाहर निकल आय।