शरद पवार नही गए ईडी कार्यालय
ईडी ने कहा जांच की जरूरत नही है
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले में शरद पवार का नाम आने के बाद महाराष्ट्र में लागातर 2 दिनों से राजनीति गरमा गई थी , पवार ने प्रेसकांफ्रेस कर यह ऐलान कर दिया था कि वोह शुक्रवार को दोपहर 2 बजे ईडी आफिस जाएंगें , शरद पवार के ऐलान के बाद पूरे महाराष्ट्र में एनसीपी कार्यकर्ताव के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।
शुक्रवार सुबह से ही ईडी कार्यलय के बाहर सुरक्षा ब्यवस्ता बढ़ा दी गई थी और धारा 144 लागू कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद एनसीपी कार्यकर्ताव की भीड़ लगातार ईडी कार्यलय के आसपास के परिसर में बढ़ने लगी , जिसे देख पूरी तरह से पुलिस सुरक्षा और भी बढ़ा दी गईं।
शरद पवार के घर मुंबई पुलिस के अधिकरी पंहुचे जहा शरद पवार से सुरक्षा का हवाला देकर उनसे ईडी ऑफिस नही जाने की गुजारिश की , इडी द्वारा भी एक मेल भेजा गया शरद पवार को ईडी नहीं आने का अग्रह किया गया और यह कहा गया कि भविष्य में भी इसकी जरूरत नही पड़ेगी , जिसे देखते हुए शरद पावर ने ईडी जाने के फैसले को अपने पीछे ले लिया।
शरद पवार ने कहा कि सुरक्षा ब्यवसता को देखते हुए नही जा रहा हु ईडी कार्यालय , मेरा नाम लिया गया इसलिए ईडी को जांच में सहयोग देने के लिए कार्यालय जा रहा था क्यूं की चुनाव का समय है लागतर में मुंबई के बाहर रहुंगा चुनाव प्रचार को लेकर , ऐसे में आना मुश्किल होगा ।
शरद पवार इस पूरे दिन भर चले हंगामे के बाद अब पूना के लिए रवाना हो गए जहाँ बारिश की वजह से कई गांव बर्बाद हुए है उसका जायजा लेने।