मलाड़ के विकास की बात करे जातिवाद की नही – असलम शेख …
मुंबई – संवादाता
मलाड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र में दिन ब दिन राजनीतिक माहौल काफी गरम होने लगा है , विकास के साथ साथ जातिवादी टिपणी भी होने लगी है। मलाड़ के विधायक असलम शेख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के उमीदवार और उनके सहयोगियों के पास कोई मुद्दा नही है और नही कोई विजन है इसलिए जातिवाद टिपणियां कर रहे है जिसे बरदाश्त नही किया जाएगा।
असलम शेख ने कहा कि जब से वो मलाड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक है उस दिन से लेकर आज तक कोई जातिवादी तनाव नही होने दिया है सभी समाज के लोगो को साथ लेकर चलना और उनका विकास ही उनकी प्रथमिकता रही है , अगर बीजेपी के पास कोई विजन है मलाड़ के विकास को लेकर उसे सामने रखे और उस पर चुनावी मैदान में आये न कि किसी भी तरह का तनाव निर्माण कर के और जनता यह जानती है कि कोन तनाव बना रहा है।